Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसी क्रम में पायलट आज केरल के वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि चुनाव के पहले चरण के बाद बीजेपी पिछड़ गई है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि यह राष्ट्रीय चुनाव है चुनाव की रणनीति विकास, प्रगति और उन्नति होनी चाहिए। सरकार का अहंकार अब साफ दिखने लगा है बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयानों से संकेत मिल रहा है कि वे पहले चरण के मतदान में पिछड़ रहे हैं।
हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी- सचिन पायलट
पायलट ने कहा कि केरल में 20 सीटों पर चुनाव होंगे पिछले सीज़न में हमारे पास 19 स्थान थे इस बार मुझे पूरा भरोसा है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह भी कहा कि देश की जनता इस बात से भली-भांति परिचित है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को टक्कर देने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी ही है, उन्होंने आगे कहा कि हम इन लोकसभा चुनावों में अपनी संख्या बढ़ाएंगे और 4 जून को भारत गठबंधन सरकार बनाएगा।
हम सबको साथ लेकर चलते हैं- सचिन पायलट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ये बातें क्यों कह रहे हैं इसका कोई कारण नहीं है। हमारा घोषणापत्र इस देश की समृद्धि का घोषणापत्र है हम सबको साथ लेकर चलते हैं ये देश सबका है। उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों से पता चलता है कि वे नतीजों से काफी घबराए हुए हैं। पायलट ने दावा किया कि केरल में यूडीएफ 20 में से 20 सीटें जीतेगी।
ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Interview: “इंडिया’ गठबंधन ने हमारी नहीं सुनी हम भी उनके साथ शामिल होना चाहते थे”- असदुद्दीन ओवैसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।