India V Bharat: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों के यूरोप दौरे हैं. इस बीच शुक्रवार (8 सितंबर) को वह यूरोपीयन देश बेल्जियम पहुंचे और ब्रुसेल्स प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने इंडिया और भारत को लेकर जारी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कारण बीजेपी सरकार डरी हुई है. इसलिए उसने चुनावों से ध्यान भटकाने की यह रणनीति अपनाई है. बेल्जियम के ब्रुसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया, दैट इज भारत’ यह वाक्य मेरे लिए पूरी तरह से काम करता है. यह दर्शाता है कि हम कौन हैं, लेकिन भारत सरकार में इसको लेकर डर है. मेरा मानना है कि यह डर,भय और तनाव में आकर उठाया गया कदम है. ये ध्यान भटकाने वाली रणनीति है. राहुल गांधी का बयान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के G-20 डिनर निमंत्रण को लेकर दिया गया है. दरअसल, जी-20 में शामिल होने वाले मेहमानों को जो निमंत्रण भेजा गया था, उसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया और संसद के आगामी विशेष सत्र में देश का नाम बदलने की सरकार की योजना की अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है।
गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई
राहुल गांधी ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। जिसमें उन्होंने कहा, देश का भविष्य बदलने की कोशिश की जा रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “यह महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मानना है, कि सत्ता को केंद्र के नियंत्रण में किया जाना चाहिए, और भारत के लोगों और राज्यों की समस्याओं को दबा देना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देना चाहेंगे”।
ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
रूस-यूक्रेन युध्द पर हम सरकार के साथ
इस दौरान उनसे पूछा गया, कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को लेकर भारत के विपक्ष की क्या राय है? तो उन्होंने मोदी सरकार का समर्थन किया और कहा, कि मुझे लगता है कि रूस और यूक्रेन संघर्ष को लेकर भारत की स्थिति से विपक्ष सहमत होगा. हमारे रूस के साथ रिश्ते हैं और ऐसे में मुझे नहीं लगता कि विपक्ष का रूख सरकार से अलग होगा.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.