Rahul Gandhi ने PM Modi के फ्रांस दौरे पर किया कटाक्ष, बोला- ‘राफेल डील की वजह से मिला न्योता’

0

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी कर ली है. उनके दौरे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उनसे कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर यूरोपीय संघ की संसद में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी को मुख्य अतिथि बनाने की वजह राफेल डील को बताया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.

राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना

पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम के फ्रांस पर ट्वीट करके तंज कसा. उन्होंने लिखा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने EU की संसद में एक बार भी इसका जिक्र नहीं किया. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पीएम मोदी को इस दौरे का निमंत्र्ण राफेल डील के कारण मिला है.

बता दें कि यूरोपीय संघ की संसद ने मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर भारत में मानवाधिकार की स्थिति पर गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति असहिष्णुता के कारण मणिपुर में यह स्थिति पैदा हुई.

भारत ने आरोपों को खारिज किया

वहीं, यूरोपीय संघ की संसद में पारित एक प्रस्ताव को भारत ने ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में इस तरह का हस्तक्षेप को सिरे से खारिज किया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.