Raebareli News: रायबरेली में लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा की उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। इनके पास सिर्फ लोगों को राशन देने की योजना है, लेकिन रोजगार के लिए कोई नीति नहीं है। पेपर लीक के मुद्दे पर प्रियंका ने कहा कि सरकार के पास रोजगार को लेकर कोई नीति नहीं है।
इन सबके बीच प्रियंका ने रायबरेली की जनता के साथ 103 साल पुराना किस्सा साझा किया उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जब रायबरेली के किसानों ने अपनी आवाज उठाने के लिए आंदोलन किया था, तब मोतीलाल नेहरू ने जवाहरलाल नेहरू को रायबरेली भेजा था। उसी वक्त से कांग्रेस और रायबरेली का रिश्ता जुड़ गया था।
आप लोग हमेशा से जागरूक रहे हैं- प्रियंका
इंदिरा गांधी की हार का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब आपको कुछ बातें अच्छी नहीं लगीं इंदिरा जी के तो आपने उनको हरा दिया इंदिरा जी नाराज नहीं हुई। आपने जो किया उससे इंदिरा जी नाराज नहीं हुईं उन्होंने आत्म चिंतन किया और जब वह फिर रायबरेली आईं तो आपने उन्हें फिर जिता दिया प्रियंका ने कहा कि आप लोग हमेशा से जागरूक रहे हैं।
जब आप लोगों को लगा कि उनकी नीति ठीक नहीं है तो आपने उनको हरा दिया कांग्रेस महासचिव ने कहा कि रायबरेली का इतिहास बहुत महान है लोग कहते हैं कि रायबरेली हमसे जुड़ा है लेकिन गहराई से समझें तो हम आपके पास आए थे कांग्रेस नेता ने कहा कि रायबरेली की जनता का इतिहास ऐसा रहा है कि आपको गर्व होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- फिर छिड़ी संविधान बदलने की बात, दिया कुमारी ने कहा ये
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।