7-8 जुलाई को 4 राज्यों का दौरा करेंगे PM Modi, 36 घंटों के भीतर देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को देश के चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं. इसकी जानकरी बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी की. पीएम मोदी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरे के जरिए वह देश के इन चार राज्यों को करीब 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम 36 घंटे में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. बता दें कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अलावा बाकी सभी राज्यों में चुनाव हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा बीजेपी के लिए कई मायनों में खास होने वाला है.

पीएम मोदी का 7 जुलाई का शेड्यूल

बता दें, पीएम मोदी 7 जुलाई को सबसे पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर जाएंगे. जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह-लेन खंडों की आधारशिला रखना शामिल है। इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे, जहां वह गीता प्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही वह 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीँ गोरखपुर के बाद पीएम मोदी का कारवां अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का होगा. यहां वह कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और के अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे.

8 जुलाई को पीएम मोदी का कार्यक्रम

8 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे, जहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंड सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वह एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की चार लेन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे.

पीएम मोदी वारंगल से बीकानेर जाएंगे. यहां भी वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. वह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के कई खंडों का उद्घाटन करेंगे। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण-1 के लिए अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और फिर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.