PM Modi France Visit: फ्रांस में PM Modi का जोरदार स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

0

PM Modi France Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं. जहां पेरिस के एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस खास मौके पर पीएम के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें, पीएम मोदी को फ्रांस ने राष्ट्रीय दिवस (बैस्टिल डे) के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. जहां ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच उनका धूमधाम से स्वागत किया गया.

पीएम मोदी अपने छठे फ्रांस दौरे पर

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की यह छठी फ्रांस यात्रा है. इससे पहले वह 5 बार फ्रांस का दौरा कर चुके हैं. पीएम का फ्रांस दौरा भारत के लिए हमेशा से काफी अहम रहा है और इस बार भी इस यात्रा को ऐतिहासिक नजरिये से देखा जा रहा है. जहां बीते दिन एक बड़ा ऐलान हुआ जिसमें फ्रांस ने भारतीय नौसेना के 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी. इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

भारत-फ्रांस साझेदारी के 25 साल पूरे

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं. फ्रांस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है. गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ, हमारे दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति में सहयोग करते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.