PM Modi on Kylian Mbappe: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों (14 जुलाई) फ्रांस के दौरे पर थे. जहां उन्होंने एक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने मशहूर फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) का नाम लिया और कहा कि एमबाप्पे फ्रांस से ज्यादा भारत में लोकप्रिय हैं. साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि एमबाप्पे फ्रांस और फुटबॉल जगत के भविष्य हैं.
PM Modi ने की एमबाप्पे की तारीफ
गौरतलब है कि किलियन एम्बाप्पे 2018 फ्रांस विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे एक खिलाड़ी के तौर पर यह उनका पहला टूर्नामेंट था जहां उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. ऐसे में पीएम मोदी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के समर्थक फ्रांस से ज्यादा भारत में हैं. उन्होंने कहा आगे कहा कि किलियन एम्बाप्पे की प्रसिद्धि देखनी है तो भारत आइए.
फीफा वर्ल्ड कप में जीता गोल्डन बूट
स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे आज फ्रांस और फुटबॉल की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दौरान एम्बाप्पे ने फ्रांस के लिए पहला गोल किया था. अपने छोटे से करियर में एम्बाप्पे ने अपने देश के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं पिछले साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. जहां इस स्टार खिलाड़ी ने गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता. उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल में कुल 3 गोल किए, जबकि एम्बाप्पे ने टूर्नामेंट में 8 गोल किए इसके अलावा एम्बाप्पे ने 2018 वर्ल्ड कप में फ्रेंच टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, इस टूर्नामेंट में एम्बाप्पे ने बेस्ट यंग प्लेयर का अवॉर्ड जीता था.