भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से दी पटखनी, स्पिनर्स ने गेंदबाजी में किया कमाल

0

IND V WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अप्रत्याशित जीत हासिल की हैं। इस मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)  को बेहतरीन शतक की बदौलत “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी में निकाला वेस्टइंडीज का दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 विकेट चटकाए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने दमदार शतक जड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली। तो दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेली। और वह विदेशी धरती पर भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बनें।

अश्विन-जडेजा का दिखा जलवा

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों पर घोषित किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। अश्विन ने मैच में 12 विकेट चटकाए। तो दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने भी 5 विकेट अपने नाम किए। अश्विन का यह विदेशी धरती पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हैं। उन्होंने मैच में कुल 131 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किया।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.