PM Modi ने खिलाड़ियों को दी बधाई, टूर्नामेंट में 27 मेडल जीतकर भारतीयों ने रचा इतिहास

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बैंकॉक, थाईलैंड में हुए 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल को बधाई दी है. जहां से भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 27 पदक लेकर स्वदेश लौटे. इस टूर्नामेंट में विदेशी धरती पर भारतीय टीम द्वारा सर्वाधिक पदक है. पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से एथलीटों को बधाई दी.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय दल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो चैंपियनशिप के एक संस्करण में विदेशी धरती पर सर्वोच्च पदक है. इस उपलब्धि के लिए हमारे एथलीटों को बधाई. यह हमारे दिलों को गर्व से भर देता है.”

भारत ने टूर्नामेंट में जीते 27 पदक

भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मौके पर 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक सहित 27 पदकों के साथ प्रतियोगिता को तीसरे स्थान पर समाप्त किया. वहीं शीर्ष टीम की बात करें तो जापान 37 पदकों के साथ चार्ट में शीर्ष पर रहा.

ये भी पढें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?

U-23 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन 

बता दें, इसी साल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेली गई एशिया अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 19 पदक जीते थे. इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 7 रजत और 6 कांस्य पदक जीते.

डायमंड लीग में भारतीयों का जलवा

इसके अलावा इस साल डायमंड लीग में भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. भाला फेंक में, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग और लॉज़ेन डायमंड लीग खिताब जीते, जबकि भारत के उभरते हुए लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान पर रह

ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.