PM Modi ने DU में किया छात्रों को संबोधित, कहा- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

0

PM Modi In DU: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस मौके पर उन्होंने मेट्रो में बैठे लोगों से बातचीत की. ऐसे में पीएम मोदी को स्टेशन पर देखकर लोग हैरान रह गए. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही ट्विटर के जरिए जनता के सामने रख दी थी. बता दें, मेट्रो में सफर करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

डीयू के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में पहुंचे हैं. जिसके लिए पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मेट्रो में अपने सफर का ब्यौरा दिया. इसके बाद पीएम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैंने तय कर लिया था कि मैं इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होऊंगा.

2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। जिसके संबंध में देश के शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी है. उनका काम देश के भविष्य को आकार देना है। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि आज हर देश में भारतीय युवाओं की मांग है. मुझे आशा है कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में देश नया भविष्य लिखेगा और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करेगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.