Pakistan: ‘तोशखाना’ मामले में इमरान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पीएम पर इमरान ने कसा तंज, पीएम को बताया ‘बदमाश’!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर ट्वीट कर निशाना साधा है. जहां उन्होंने शहबाज पर संस्थाओं का दुरुपयोग करने का और अपने ऊपर लगाए गए मामलों पर क्सीन चिट लेने का आरोप लगाया है

0

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) पर ट्वीट कर निशाना साधा है. जहां उन्होंने शहबाज (Shehbaz Sharif) पर संस्थाओं का दुरुपयोग करने का और अपने ऊपर लगाए गए मामलों पर क्सीन चिट लेने का आरोप लगाया है.

पूर्व पीएम का पीएम पर तंज

दरअसर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट पर लिखा की, ‘किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जब उस पर शासकों के रूप में बदमाशों को थोपा जाता है? शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को एनएबी (NAB) द्वारा 8 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और एफआईए (FIA) द्वारा 16 अरब रुपये के अन्य भ्रष्टाचार (Corruption) के लिए दोषी ठहराया जाने वाला था. लेकिन उन्हें जनरल बाजवा ने बचा लिया. वे एनएबी (NAB) के मामलों की सुनवाई को टालते रहे.

घर पर नहीं मिले इमरान खान

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. वहीं गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम पर ट्वीट कर ये सब आरोप लगाए. ट्वीट से पहले तोशाखान मामले में पुलिस इमरान खान के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन वे अपने कमरे में नहीं मिले. जिसके बाद से ही उनके समर्थक उनके घर के बाहर मौजूद हैं. जहां उनका कहना है कि वे किसी भी कीमत पर उनके नेता की गिरफ्तारी नहीं देंगे

तोशखाना मामले में लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की ये तलवार तोशखाना मामले को लेकर लटक रही है. दरअसल इमरान (Imran Khan) ने तोशखाना कैबिनेट में रखे गए बेशकीमती उपहारों को अपने पीएम कार्यकाल के दौरान खुद ही सस्ते दामों में खरीदकर मुनाफे में बेच दिया था.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.