Holi Skin Care Tips: होली पर केमिकल रंगों से बचें, ऐसे रखें त्वचा का ख्याल !

बुधवार को देश में धूम धाम से होली मनाई जाएगी. सब होली के अद्भुत रंगों में नजर आएंगे. होली का ये पर्व भारत में बहुत ही महत्पूर्ण है. जिसे सभी खुशियों के साथ मनाते हैं. लेकिन होली में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बुरा ना मानों होली कहकर पक्के रंग या केमिकल रंग लगा देते हैं. जिससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. आज हम ऐसे ही कुछ ऊपाए के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा का ख्याल रख सकता है.

0

Holi Skin Care Tips: बुधवार को देश में धूम धाम से होली (Holi) मनाई जाएगी. सब होली (Holi) के अद्भुत रंगों में नजर आएंगे. होली (Holi) का ये पर्व भारत में बहुत ही महत्पूर्ण है. जिसे सभी खुशियों के साथ मनाते हैं. लेकिन होली (Holi) में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बुरा ना मानों होली कहकर पक्के रंग या केमिकल रंग (Chemical Color) लगा देते हैं. जिससे आपकी त्वचा (Skin) को नुकसान पहुंच सकता है. आज हम ऐसे ही कुछ ऊपाए के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा (Skin) का ख्याल रख सकता है

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

घर से बाहर निकलने से पहले आप चहरे पर सनस्क्रीम (Sunscreen) जरूर लगा हैं ये आपकी त्वचा (Skin) पर सुरक्षा लेयर बना देता है. जिससे आपकी त्वचा (Skin) को हानीकारक प्रभाव से सुरक्षा मिलती है.

बर्फ से मसाज करें

रंग (Color) लगने से पहले चहरे पर बर्फ (ICE) से मसाज करें. क्योंकि इससे चहरे (Face) के खुले हुए पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे रंग (Color) आपकी त्वचा (Skin) के पोर्स में नहीं जाते.

नारियल का तेल सबसे बेहतर

त्वचा (Skin) के लिए सबसे बेहतर होता है नारियल का तेल (Coconut Oil) . होली (Holi) से पहले जितना हो सके अपनी स्किन को मॉइस्चराइज (Moisturizer) करें जिसके लिए नारियर का तेल (Coconut Oil) इस्तेमाल करें. जिससे चहरे पर केमिकल से चलते सूजन या एक्ने (acne) नहीं होती.

साबुन का इस्तेमाल ना करें

रंग (Color) लगने के बाद घर आएं तो नहाते समय साबुन (Soap) का इस्तेमाल ना करें साबुन (Soap) की जगह आप क्लींजिंग क्रीम (cleansing cream) का इस्तेमाल करें. जिसके बाद चहरे को कई बार पानी से भी धोएं क्योंकि केमिकल रंग (Chemical Color) से चहरा ड्राइ (Face Dry) हो जाता है. पानी से धोनों पर चहरा हाईड्रेट रहेगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.