Pakistan: पाकिस्तान में आत्‍मघाती ब्लास्ट, 9 पुलिस अधिकारी की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में एक बार फिर से बम ब्लास्ट हुआ है. इस ह्यूमन बम हमलावर ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है. जिसमें 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टी खुद स्थानीय पुलिस अधिक्षक ने की है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा ये विस्‍फोट काब्री पुल पर हुआ है.

0

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर से बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हुआ है. इस ह्यूमन बम (Suicide Blast) हमलावर ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है. जिसमें 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टी खुद स्थानीय पुलिस अधिक्षक ने की है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा ये विस्‍फोट काब्री  पुल पर हुआ है.

आत्मघाती हमला 9 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान (Baluchistan) पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे. उसी दौरान ये धमाका (Blast) हुआ. धमाके का असर इतना तेज था कि पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी भी पलट गई. जिसमें 13 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अटैक बलूचिस्तान (Baluchistan) के बोलन इलाके में हुआ है. जब वैन कंबरी पुल पर पहुंची तब ये धमाका (Blast) हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

विस्फोट (Blast) के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए सभी जवाब बलूचिस्‍तान (Baluchistan) पुलिस के थे. इसी के साथ जानकार देते हुए पुलिस ने बताया कि हमलावर ने सुरक्षा बलों के एक वाहन पर ये हमला किया था.

घायलों का इलाज जारी

सभी मृतकों के शव और घायलों को सिबी में भेज दिया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. कई घायलों की हालत बहुत खराब है. इसी के साथ क्‍वेटा और सिबी के अस्‍पतालों में इमरजेंसी (Hospital Emergency) घोषित कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी दो अलग-अलग हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें दो सुरक्षाकर्मी शामील थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.