Rajya Sabha: संसद से लेकर विदेश तक नाटू-नाटू की गूंज, सांसद ने बताया ‘गणेश-नटराज’ का कनेक्शन

नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद संसद से लेकर विदेश तक नाटू-नाटू की गूंज देखने को मिल रही है. हाल ही में नाटू-नाटू डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कैलिफोर्निया की पुलिस होली पार्टी में लोगों के साथ 'नाटू-नाटू' गाने पर शानदार डांस करते देख रहे हैं.

0

Rajya Sabha: नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने (Oscar Award) के बाद संसद से लेकर विदेश तक नाटू-नाटू (Naatu Naatu) की गूंज देखने को मिल रही है. हाल ही में नाटू-नाटू (Naatu Naatu) डांस का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कैलिफोर्निया की पुलिस होली पार्टी में लोगों के साथ ‘नाटू-नाटू’  (Naatu Naatu) गाने पर शानदार डांस करते देख रहे हैं.

विदेश से संसद तक नाटू-नाटू की गूंज

बजट सत्र (Budget Session) के दूसरी चरण के दूसरे दिन भी संसद में नाटू-नाटू की गूंज देखने को मिली. जहां राज्यसभा (Rajya Sabha) में कुछ देर के लिए हंगामा रुका तो सांसदों ने ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीतने की बधाई दी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Mallikarjun) खरगे ने ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) के सहारे पीएम (PM Modi) पर तंज कसा. वहीं सत्तापक्ष के सदस्य भी हंसने लगे. जिसके बाद संसद ने सोनल मानसिंह (Sonal Mansingh) ने नटराज (Nataraja) और गणेश (Ganesh) का कनेक्शन भी बताया. जहां उन्होंने इसकी जानकारी दी की गाने में गाया जाने वाला नाटू-नाटू (Naatu Naatu) शब्द कहां से आया है. उन्होंने कहा कि ये शब्द नटू, नटराज नृत्य से आया है. जिसपर आज पूरी दुनिया नाच रही है. ये हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है

नटराज और गणेश का कनेक्शन

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ‘एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) डॉक्यूमेंट्री पर कहा कि, गणेश (Ganesh) हमारे आराध्य देव हैं. वो वे हमरे लिए अत्यंच पूजनीय हैं. उन्हें भी आदर और सम्मान मिला है. इसपर भी सभी को बहुत हर्ष होना चाहिए. क्योंकि हमारे परम पूजनीय नटराज जी और गणेश जी हैं उनको अवॉर्ड मिला है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.