Bharat vs INDIA: इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की अटकलों के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यह कदम विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखने के बाद से उठाया है, तो आपको बता दें हम अपने गठबंधन का नाम बदलकर कुछ और रख लेंगे, परंतु इंडिया नाम को नहीं हटाया जाना चाहिए.
संविधान से इंडिया नाम नहीं हटाना चाहिए
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे संविधान में इंडिया और भारत दोनों का उल्लेख है किया गया है. वहीं उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सत्तारूढ़ सरकार देश को इंडिया के रूप में नामित नहीं करना चाहती है, तो वे भारत नाम का प्रयोग कर सकते है, परंतु देश के संविधान से इंडिया नाम को नहीं हटाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि देश में ऐसे कई संस्थान है जो इंडिया नाम का प्रयोग करते है. यहां तक कि प्रधानमंत्री जिस विमान से इंडोनेशिया में गए है, उस पर भी इंडिया और भारत दोनो ही लिखा है.
ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
कहां-कहां से इंडिया नाम को हटाया जाएगा
उमर ने यह भी कहा की आखिर कितने नाम बदल सकते है. क्या आप इसरो, एसबीआई, आईआईटी और आईआईएम के नाम भी बदल देंगे. वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा की अगर ऐसा विपक्ष ने अपना नाम भारत रखाने की वजह से किया है, तो आप बता दें हम अपना नाम बदल लेंगे, हम देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते है. लेकिन आप कितने नाम बदलेंगे. क्या आप चंद्रमा और अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने वाले इसरो, एसबीआई, आईआईटी और आईआईएम के नाम भी बदल देंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अगर ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि विपक्ष ने अपना नाम भारत रखा है, तो हम अपना नाम बदल देंगे. हम देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, लेकिन आप कितने नाम बदलेंगे.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.