Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे पर PM Modi ने लिया हालातों का जायजा, कहा- ‘दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा’

0

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. ग्राउंड जीरो से निकलने के बाद पीएम मोदी ने बालासोर के अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के सामने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं.

हादसे पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

ओडिशा हादसे पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह गंभीर घटना है और इसकी हर एंगल से जांच की जाएगी. इसके अलावा घटनास्थल पर पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की. इसके साथ ही घायलों और उनके परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा. पीएम मोदी ने यह भी सुनिश्चित किया कि शोक संतप्त परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता मिले.

पीएम ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की

ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए शनिवार को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने राहत कार्यों और अन्य पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली.

कैसे हुआ ये पूरा हादसा

रेलवे अधिकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए. बता दें टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रेन के परखच्चे उड़ गए, जिसके बाद इसके कई डिब्बे पलट गए.  इस पूरे हादसे में अब तक 261 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 1000 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.