Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 238 के पार, 900 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले से शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां बालासोर के बहांगा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में भीषण टक्कर हो गई है. इस घटना में अब तक 238 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, हादसे में 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियां के बहंगा बाजार में पटरी से उतरने की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई. जिसके बाद इसके डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटने से मालगाड़ी से टकरा गई. जिसके कारण तीन ट्रेनों के बीच ये भीषण हादसा हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया

इस पूरे हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा में हुए रेल हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बता दें इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

अश्विनी वैष्णव ने हालातों का जायजा लिया

बालासोर में हुए इस अत्यंत गंभीर हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है,  हमारी प्रार्थना सभी दिवंगत आत्माओं के साथ है,  हमारे सभी विभागों की टीमें मौजूद हैं. हर जगह से मोबिलाइजेशन कार्य जारी है,  उन सभी परिवारों से प्रार्थना करता हूं, जिनके परिवार के सदस्य इस हादसे में नहीं रहे, जहां भी बेहतर सुविधा होगी, वहां स्वास्थ्य उपचार किया जाएगा. वहीँ इस पूरे हादसे में एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है. वह दुर्घटना की जांच करेगी.

सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 और 9332392339, बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 और 7978418322, शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.