Odisha Train Accident: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बालासोर ट्रेन हादसा मामला, आर्मर सिस्टम लागू करने की मांग

0

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) का मामला रविवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जहां एक विशाल तिवारी नाम के वकील ने कोर्ट में दुर्घटना को रोकने वाली कवच व्यवस्था को लागू करने के विषय में याचिका डाली है. इसके साथ ही पूर्व जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित करने की मांग भी की है. बता दें कि 2 जून की शाम को होने वाले इस हादसे में अब तक 288 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.

दायर याचिका में विशाल की मांग

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में विशाल तिवारी ने कहा है कि इस हादसे में रेलवे प्रणाली को वर्तमान जोखिम और सुरक्षा मापदंडों का विश्लेषण करना चाहिए. इसके साथ ही हादसे की समीक्षा करने के लिए उन्होंने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक बैठक के गठन करने की मांग की है.

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया पहुंचे भुवनेश्वर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी रविवार को अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. बता दें स्वास्थ्य मंत्री विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक उपकरणों और दवाओं के साथ यहां पहुंचे हैं. इस बीच मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने काफी चर्चा के बाद एक कार्य योजना तैयार की है. बता दें कि हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह टक्कर तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में तीन-तरफ़ा हुई. जिसमें इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.