अब सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर UP में बनेगा नया विधान भवन, क्या है CM Yogi का प्लान?

0

UP New Legislative Building: देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन की तर्ज पर अब यूपी में भी नए संसद भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नए विधानभवन की आधारशिला रखी जाने की संभावना है. योगी सरकार अब दिल्ली की तरह यूपी में भी नए विधान भवन को बनाने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए वर्तमान में यूपी विधानभवन काफी छोटा साबित हो सकता है इसलिए नए भवन बनाने की तैयारी कर रही है.
उत्तर प्रदेश में नए विधानभवन को बनाने में तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये की लागत लगने की संभावना बताई जा रही है. इस नए निधानभवन की आधारशिला स्वर्गीय अटल जी जयंती पर रखी जाएगी. इस नए विधानभवन का निर्माण दारुलशफा और उसके आसपास के इलाके को मिलाकर होगा. कहा जा रहा है कि नए विधानभवन का निर्माण का काम साल 2027 तक कराए जाने का प्रयास किया जाएगा. योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में होना चाहिए.

आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा नया विधानभवन

बता दें कि यूपी में वर्तमान विधानभवन भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए छोटा हो सकता है. इससे पहले ही विधानभवन में सदस्यों को बैठने के लिए कम जगह है, मौजूदा भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था, लेकिन अब संख्या के लिहाज से हालात काफी बदल गए हैं. इस भवन को भी सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट तकनीक से लेस बनाया जाएगा. इस भवन का निर्माण भी इसी आधार पर किया जाएगा जिसमें यूपी की संस्कृति की झलक देखने को मिले और पूरे देश में मिसाल बन पाए.

ये भी पढ़ें- त्योहारों की वजह से World Cup आयोजन में आ रही दिक्कतें, अब तक 9 मैच हो चुके है रीशेड्यूल

यूपी विधानसभा को 2027 में सौ साल पूरे हो जाएंगे

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नए विधानसभा भवन को पूरी तरह भूकंप रोधी और इको फ्रेंडली तरीके से बनाया जाना वाला है. तय किए गए लक्ष्य के अनुसार 2027 में जब नए विधानभवन का निर्माण पूरा होगा तो तब पुरानी विधानसभा को बने हुए सौ साल पूरे हो जाएंगे. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी केंद्र सरकार नए संसद भवन का निर्माण कराएगी है.19 सिंतबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभअवसर पर नई संसद में कामकाज का पहला दिन था. नए संसद की इमारत भी आधुनिक सुविधाओं से लेस है.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill पर Kharge का बयान, Sitharaman ने कहा- आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.