इतिहास रचने की कगार पर Novak Djokovic, फाइनल मुकाबले में Alcaraz से होगी भिडंत

0

Wimbledon Championship 2023: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए हैं. कल खेले गए मैच में उन्होंने इटालियन खिलाड़ी जानिक सिनर को हराया. वहीं महिला सिंगल्स में आज ओन्स ज़ेबुर का मुकाबला मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा.

चार सेटों में विजेता बने जोकोविच

सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच ने कल रात खेले गए सेमीफाइनल में इटालियन खिलाड़ी जैनिक सिनर को चार सेटों तक चले मुकाबले में हराकर लगातार 8वीं बार विंबलडन के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया. बता दें कि नोवाक जोकोविच 7 बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 47 मिनट तक चला. गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच इस साल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम और फ्रेंच ओपन में भी शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था.

फेडरर की बराबरी करने का मौका!

विंबलडन में 7वीं बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच अगर खिताबी मुकाबले को जीतने में कामयाब होते हैं तो वह रोजर फेडरर के 8 बार विंबलडन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि फाइनल में जोकोविच का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अलकराज (Carlos Alcaraz) से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराया था.

महिला सिंगल्स में भी कांटे की टक्कर

ट्यूनीशिया की ओन्स ज़ेबुर का अगला मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केट वोंद्रोसोवा से होगा. बता दें कि अगर ओन्स यह खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह किसी भी उत्तरी अफ्रीकी या अरब देश की पहली महिला ग्रैंड स्लैम चैंपियन होंगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.