भारतीय वैज्ञानिकों ने किया निकोटिन मुक्त तंबाकू का सफल शोध, कैंसर का खतरा भी होगा 50% तक कम
Nicotine Free Tobacco: दुनिया में तंबाकू का बहुत ज्यादा सेवन होता है. जिसके कारण दुनिया में तंबाकू का उत्पादन काफी व्यापक स्तर पर होता है। खतरनाक बात ये है, कि तंबाकू में निकोटीन (nicotine)की मात्रा ज्यादा होने के कारण इसे सेहत के लिए खतरनाक कहा जाता है. लेकिन अब इस मामले में एक अच्छी खबर आई है. दरअसल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने कहा है, कि हाल ही में वैज्ञानिक प्रयोगशाला में निकोटिन की कम मात्रा वाला पौधा उगाया है। जिसमें दावा किया गया है, कि इस पौधे में निकोटीन की मात्रा 40 से लेकर 50 फीसदी तक कम पाई गई है. यानी तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों पर निकोटीन का नकारात्मक प्रभाव अब बेहद कम दिखाई देगा।
जिनोम एडिटिंग के जरिए नई नस्ल तैयार
CSIR महानिदेशक एन कलाईसेल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करते हुए कहा, पिछले साल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंबाकू के सेहत संबंधी जोखिमों को कम करने के लिए समाधान खोजने की अपील की थी. उसी वक्त से लेकर इस मामले पर काम शुरू हो गया था। इस परियोजना के तहत लैब में वैज्ञानिकों को सफलता मिल पाई है। वैज्ञानिकों द्वारा दावा किया गया, कि तंबाकू जीनोम एडिटिंग के जरिए इसमें निकोटिन की मात्रा को काफी हद तक कम किया गया है।
ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
तंबाकू का सेवन करने की नहीं लगेगी लत
CSIR के वैज्ञानिकों द्वारा दावा किया गया है, कि लैब में किए जाने वाले इस शोध के माध्यम तंबाकू का सेवन करने से दमा, कैंसर जैसी बिमारियां कम होंगी। शोध में तैयार किए गए तंबाकू का सेवन करने से 70 फीसदी तक निकोटिन कम हो जाएगा। इसी के साथ इस तंबाकू की लत भी नहीं पड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.