Pradeep Sarkar Death: 68 साल की उम्र में ‘प्रदीप सरकार’ का निधन,  परिणीता’ फिल्म से किया था डेब्यू

हिंदी और बंगाली के फेमस डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. जो पिछले कई समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. जिसके चलते उनका डायलिसिस भी चल रहा था. गुरुवार को तबीयत बिगड़न के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

0

Pradeep Sarkar Death: हिंदी और बंगाली के फेमस डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. जो पिछले कई समय से किडनी (Kidney Diseases) की समस्या से जूझ रहे थे. जिसके चलते उनका डायलिसिस (Dialysis) भी चल रहा था. गुरुवार को तबीयत बिगड़न के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

सेलेब्ट्री ने जाताया शोक

प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) के निधन के बाद कई सेलेब्ट्री ने शोक जताया है. जहां सभी ने ट्वीट कर उन्हें अपनी अपनी तहर से उनके परिवार के प्रती संवेदना व्यक्त की है. प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का अंतिम संस्कार सांताक्रुज (Santacruz) के शवदाह गृह में होगा. आपको बता दें कि प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने ऐड फिल्ममेकर में कई बड़े पुस्कार भी जीत हैं.

परिणीता से किया डब्यू

2005 में प्रदीप ने ‘परिणीता’ (Parineeta) फ़िल्म के ज़रिए अपना बॉलीवुड डब्यू किया था. इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे सितारे मौजूद थे. इसके बाद रानी मुखर्जी के साथ ‘लागा चुनरी में दाग’ (Laaga Chunari Mein Daag), अलावा ‘लफंगे परिंदे’ (Lafangey Parindey), ‘मर्दानी’ (Mardaani) जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. फिल्मों के साथ वे वेब सीरीज का भी निर्देशन कर चुके हैं.

अच्छे लेखक भी थे

प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) निर्देशक के साथ एक अच्छे लेखक भी थे. करियर की शुरुआत प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन्स से की थी. कई सालों बाद प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने फिल्मों में हाथ अजमाया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.