World Cup 2023 के लिए नया Schedule जारी, भारत-पाक समेत इन मैचों की तारीख में बदलाव

0

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. हालांकि, पहले इस मैच की तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन बाद में इसमें फिर बदलाव किया गया. भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा 8 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भी मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इन मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव

बता दें कि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को 12 अक्टूबर के लिए री-शेड्यूल कर दिया है. जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें 13 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वहीं भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसके साथ ही इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

भारत-नीदरलैंड मैच शेड्यूल में भी बदलाव

आईसीसी के ताजा लिस्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को 11 नवंबर के लिए शिफ्ट किया गया है. यह मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इसी दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा. इसके अलावा 12 नवंबर को भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की चुनौती होगी. भारत और नीदरलैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.