प्रियंका चतुर्वेदी ने किया राहुल के ‘Flying Kiss’ का बचाव, कहा- ‘बीजेपी को रास नहीं आती मोहब्बत’

0

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज संसद में अपना भाषण दिया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी के भाषण के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। हंगामें के बाद राहुल गांधी संसद से बाहर चले गए। संसद में ‘फ्लाइंग किस’ देने के बाद सत्तापक्ष की और से राहुल गांधी पर शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी ने अभद्र ईशारा करने पर राहुल गांधी पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की। बीजेपी की महिला सांसदों ने बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर को शिकायत करके कहा, कि राहुल गांधी ने महिला सांसदों की तरफ गलत ईशारा करके सदन की गरिमा का मान घटाया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर साधा निशाना

शिवसेना (UBT) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, कि संसद की कार्रवाई के दौरान में आगंतुक गैलरी में मौजूद थी. और राहुल गांधी ने सदन से जाते वक्त प्यार की भावना से ‘फ्लाइंग किस’ दिया था। बीजेपी को नफरत की आदत हो चुकी है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे Kejriwal के सांसद, सभापति ने जताई आपत्ति!

135 दिनों बाद संसद में लौटे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो चुकी है। राहुल गांधी अपने भाषण में पुराने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि भाजपा के शासन ने देश में आग लगाई है। धर्म को लेकर देश में दंगे फैलाए जा रहे है। तीन महीनों से मणिपुर जल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। मणिपुर के लोगों के रोजगार तबाह हो चुके हैं. राजनीतिक लोग अपनी राजनीति में व्यस्त है. सरकार विफल है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी हैं। लेकिन प्रधानमंत्री जी एक शब्द भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.