MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी जेब से क्यों निकाला प्याज? चिलचिलाती गर्मी में हो रहे मतदान पर दिया बयान

0

MP News: देशभर में चिलचिलाती गर्मी है लेकिन इसके बावजूद नेता लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकल रहे हैं और मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस बीच, गर्मी से बचने के लिए केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों क्या कर रहे हैं, यह जानना दिलचस्प है। मीडिये से बातचीत में जब सिंधिया से पूछा गया कि क्या बढ़ती गर्मी का वोटिंग पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने अपनी जेब से एक प्याज निकालकर कहा कि जब तक आप अपनी जेब में प्याज रखते हैं तब तक आपको गर्मी की परेशानी नहीं होगी। सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव मैदान में हैं जहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ है। चुनाव से पहले उन्होंने गुना के अलग-अलग इलाकों में कई रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कीं थी।

निर्वाचन आयोग का जताया आभार

गुना में मतदान संपन्न होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्वाचन आयोग का आभार जताते हुए कहा कि गुना क्षेत्र में बिना किसी कठिनाई के सारी व्यवस्थाओं के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद। इतनी चिलचिलाती धूप में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर इसे सफल बनाने का कार्य करने वाले मेरे गुना के हर परिजन एवं समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

गुना में 72 फीसदी से ज्यादा मतदान

ज्योतिरादित्य ने आगे कहा कि यह गुना के हर नागरिक एवं हमारे बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह ही है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे पूरे गुना क्षेत्र का मतदान 72.53% रहा है। लोकतंत्र की नीव को मजबूती प्रदान करती इस भागीदारी हेतु मैं आप समस्त जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, नतमस्तक हूं  सिंधिया 2019 के चुनाव में गुना सीट से चुनाव हार गए थे. हालाकि एक साल बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Chunav 2024: मायावती पर संजय सिंह ने किया कटाक्ष, कहा- बसपा अब बीजेपी हो गई है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.