Naatu Naatu: ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर ‘नाटू-नाटू’ ने रचा इतिहास, विनर बनाने के पीछे इनका है हाथ

भारत ने भी इस बार ऑस्कर में अपना लोहा मनावा लिया है. जहां भारत ने दो ऑस्कर अपने नाम किये है. आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास सच दिया है. आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. ऑस्कर जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि भी दी गई. जिनका साल 2020 में निधन हो गया था.

0

Naatu Naatu:भारत ने भी इस बार ऑस्कर में अपना लोहा मनावा लिया है. जहां भारत ने दो ऑस्कर (Oscars 2023) अपने नाम किये है. आरआरआर (RRR) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास सच दिया है. आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू (Naatu Naatu) गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. ऑस्कर जीतते (Oscars) ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars Award) के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि भी दी गई. जिनका साल 2020 में निधन हो गया था.

भारत ने ऑस्कर में रचा इतिहास

आरआरआर (RRR) फिल्म के डायरक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर (Oscars Winning) भारतीय सिनेमा (Bollywood Cinema) में इतिहास बना डाला है. आपको बता दें कि इसका संगीत एमएम कीरावनी (M. M. Keeravani) ने दिया है. वहीं लिरिक्स चंद्र बोस (Chandra Bose) ने लिखे हैं. इस गाने के सफलता के पीछे एम एम कीरावनी है. लेकिन कौन है एम एम कीरावनी (M. M. Keeravani) जिन्होंने अकादमी अवॉर्ड में भारत का लोहा मनवाया है बताते हैं आपको

‘कीरावनी के करियर की शुरुआत

तेलुगु फिल्म में एक सहायक संगीत निर्देशक के रूप में एम एम कीरावनी (M. M. Keeravani) ने संगीत कैरियर की शुरुआत की थी. एम एम कीरावनी (M. M. Keeravani) ने दिग्गज गीतकार वेटुरी के मार्गदर्शन और निर्देशन में काम किया. उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1990 में मोली की फिल्म ‘मनासु ममता’ (Manasu Mamata) से मिला था.

पद्मश्री से सम्मानित है ‘कीरवानी

एम एम कीरावनी (M. M. Keeravani) को हाल ही में भारत सरकरा ने पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया है. इससे पहले ‘मगधीरा’ (Magadheera ) और ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) में एम एम कीरावनी (M. M. Keeravani) ने हिट साउंडट्रैक के लिए अवॉर्ड जीते हैं. इसी के साथ उनके पास 11 नंदी पुरस्कार भी हैं. इन पुरस्कार में से 3 पार्श्व गायन के हैं. उन्हें पहला बड़ा पुरस्कार सन 1997 की शुरुआत में मिला था. ऑस्कर से पहले एम एम कीरानी कई अंतरराषट्रीट पुरस्कार अपने नाम कर चुक हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.