India in WTC Final: ऐसे WTC फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका की हार बनी बहुत बड़ी वजह.

रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले का नतीजा भी सामने नहीं आया था. लेकिन टीम इंडिया को खुशखबरी मिल गई. जिसने कई फैंस के मन में सवाल उठा दिया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. बिना नतीजों के भारत फाइनल में कैसे पहुंच गया. आखिर क्या है वो समीकरण बताते हैं आपको

0

India in WTC Final: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे मुकाबले का नतीजा भी सामने नहीं आया था. लेकिन टीम इंडिया (India Team) को खुशखबरी मिल गई. जिसने कई फैंस के मन में सवाल उठा दिया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. बिना नतीजों के भारत फाइनल में कैसे पहुंच गया. आखिर क्या है वो समीकरण बताते हैं आपको

ये है फाइनल में पहुंचने के समीकरण

रोहित शर्मा की कप्तानी (Caption Rohit Sharma) में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने के करीब थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर ली. जिसके बाद समीकरण पूरी तरह बदल गया. एक ओर भारत और ऑस्टेलिया (Australia) के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा था. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को हरा दिया.

श्रीलंका की हार ने किया रास्ता साफ

श्रीलंका (Sri Lanka) की हार के बाद टीम इंडिया (India Team) का रास्ता फाइनल के लिए साफ हो गया. जिसके बाद समीकरण इस प्रकार बने कि, श्रीलंका (Sri Lanka) टीम एक टेस्ट हारने के साथ ही दौड़ से बाहर हो गई. ऐसे में अब भारत अहमदाबाद टेस्ट में हारे या ड्रॉ हो जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अगर अगले टेस्ट में श्रीलंका (Sri Lanka) की जीत भी जाती है तो समीकरण में कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि श्रीलंका (Sri Lanka) जीत भी जाती है तो उसके 52.78 प्रतीशत अंक ही होंगे. जो भारत के 56.94 प्रतीशत अंक से कम ही होगा. और अगर भारत अहमदाबाद टेस्ट हार जाए. तब भी उसके 58.80 प्रतीशत अंक हो जाएंगे. जो श्रीलंका (Sri Lanka) से ज्यादा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.