अपने जन्मदिन के अवसर पर Saurav Ganguly से हुई चूक खुद की जगह Irfan Pathan की फोटो शेयर की

0

Sourav Ganguly Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल टाईगर कहे जाने वाले सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर दादा को दुनियाभर से शुभकामनांए मिली। अपने खास बल्लेबाजी अंदाज और कप्तानी के कारण गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को नई उच्चाईयों पर पहुंचाया। भारतीय क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी बनें। गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से 7217 रन बनाए। वहीं 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में दादा ने भारत के लिए 11363 रन बनाए जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए।

 

दादा ने शेयर किए अपने सबसे फेवरेट शॉट्स

 

अपने जन्मदिन के मौके पर दादा ने अपना कोलॉज बनाया। एक मिनट 21 सेंकेंड के इस कोलॉज में सौरव गागुंली ने 32 तस्वीरों का इस्तेमाल किया। दादा के जन्मदिवस के अवसर पर बनाए गए इस कोलॉज में दादा ने एक तस्वीर इरफान पठान की भी शेयर की है। जिसपर, इरफान पठान ने गांगुली को उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘दादी, मैं कभी नहीं जान पाया था कि बैटिंग करते हुए हम दोनों इतने समान लगते थे कि आप भी  पहचानने में कन्फ्यूज हो जाएं. लेकिन शुक्रिया मैं इसे एक तारीफ के तौर पर ले रहा हूं।

 

 

सौरव गांगुली के इस ट्वीट पर इरफान पठान ने चुटकी लेते हुए कहा, कि दादा खेलते हुए हम एक-दूसरे के इतना समान दिखते थे। कि आप भी पहचान करने में भ्रमित हो जाएंगे। लेकिन मेैं इस पल को प्रशंसा के तौर पर देखता हूं। 51 साल के सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने बतौर खिलाड़ी कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने के बाद वह बतौर क्रिकेट प्रशासक के तौर पर भी भारतीय क्रिकेट की सेवा में जुड़े. उन्होंने पहले बंगाल क्रिकेट असोसिएशन (CAB) में अध्यक्ष पद संभाला और बाद वह BCCI के भी अध्यक्ष बने.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.