राजधानी दिल्ली हुई पानी-पानी, 41 साल बाद इतनी बारिश, CM केजरीवाल ने की अधिकारियों की छुट्टी रद्द

0

Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (8 जुलाई) को हुई बारिश ने 41 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी दिल्ली का पूरा सिस्टम चरमरा गया है. सड़कों से लेकर गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है. वहीं रविवार (9 जुलाई) को भी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश की चेतवानी दी है. बता दें, दिल्ली में हो रही बारिश ने फिलहाल लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. वहीं इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने भी कमर कस ली है. दिल्ली सरकार ने हालात से निपटने के लिए पूरे मैन पावर के साथ मैदान में उतर आई है.

राजधानी दिल्ली हुई पानी-पानी

दिल्ली में बारिश का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. सड़को पर जलजमाव की स्थिति ने लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है. जिससे राजधानी के कई इलाकों में कीचड़ ने रास्ता रोक दिया है. इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार हालात से निपटने के लिए पूरे मैन पावर के साथ मैदान में उतर आई है. दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है. वहीं इन सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड

बता दें कि दिल्ली में 41 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है. चुनौतियां बढ़ने पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारियों को समस्याग्रस्त इलाकों में जाकर निरीक्षण करें. वहीं सड़कों को भी सुचारू और साफ-सुथरा बनाने को कहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में शनिवार को 126 मिमी बारिश हुई. सभी विभागों के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वहीं इन सभी अधिकारियों को जमीन पर उतरने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में 4 दिन बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी में शनिवार को बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने राजधानी की सड़कों की पोल खोल दी है. वहीं ऐसे में आईएमडी की रिपोर्ट में भी हालात बेहतर होते नहीं दिखाई दे रहे हैं. आईएमडी प्रमुख चरण सिंह के अनुसार, राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में बारिश की तीव्रता अधिक होने का अनुमान है. वहीं तापमान की बात की जाए तो इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.