बॉक्स ऑफिस पर ‘Adipurush’ को कमजोर होता देख, Manoj Muntashir ने श्रीराम भक्तों से मांगी माफी

0

Manoj Muntashir Apology: ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन बीत चुके हैं. लेकिन फिर भी इससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने इसके विवादित डायलॉग्स को बदल दिया है लेकिन फिर भी लोग लगातार फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में शनिवार को इस पूरे मामले में मनोज मुंतशिर शुक्ला ने माफी मांगी है. बता दें, ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान के कुछ डायलॉग्स ऐसे बोले गए थे जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं थी.

मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के साथ ही अपनी भाषा को लेकर लोगों के निशाने पर है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमजोर होती जा रही है. ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए श्रीराम भक्तों से माफी मांगी है. मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्वीट किया, ”मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

बता दें, फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को तलब किया है. कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को जिस हास्यपूर्ण तरीके से चित्रित किया गया है, वह सही नहीं है. तीनों को 27 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.