Delhi Liquor policy Case: मनीष सिसोदिया के करीबियों की संपत्ति कुर्क होने के बाद बोलें बीजेपी नेता “अब केजरीवाल का नंबर”

0

Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य करीबी लोगों की लगभग 52.24 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्यवाही के बाद राजधानी में सियासी पारा सरगर्मी पर हैं। बहरहाल, मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस सारी घटना को राजनीतिक द्वेष बताया हैं।

 

केजरीवाल बोलें 2018 से पहले की हैं संपत्ति

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, कि यह मामला मनीष सिसोदिया की संपत्ति से जुड़ा था| जिसमें वो बता रहे थे मनीष सिसोदिया की सिर्फ 80 लाख की ही संपत्ति जब्त की गई है. केजरीवाल ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी आपको और आपकी ED को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला। तो आपने मीडिया में झूठी खबरें चलवाना शुरू कर दिया। ED ने सिसोदिया की जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागज पूरी तरह से आधिकारिक हैं. मनीष सिसोदिया की टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई है, वो भी 2018 के पहले की, जब नई शराब नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है।

 

बीजेपी नेता बोले अब केजरीवाल का नंबर

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘कि काहे जनता को घुमा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी. प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले की वजह से’. अभी तो बहुत रिकवरी होना बाकी हैं। और यदि सिसोदिया ने कोई घोटाला नहीं किया हैं। तो फिर बार-बार उनकी जमानत याचिका कोर्ट से खारिज क्यों हो रही हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.