Manipur Clash: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सेना की जवाबी कार्रवाई में 40 उग्रवादी हुए ढेर
Manipur Clash: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में आरक्षण को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया है. ताजा हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की जान चली गई. इसके आलावा इस पूरी घटना में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. कई जगहों से नागरिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले सेना प्रमुख मनोज पांडे ने भी मणिपुर का दौरा किया था. सीएम एन बिरेन सिंह के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना ने अब तक 40 उग्रवादियों को मार गिराया है.
Posters welcoming Union Home Minister Amit Shah seen in different parts of Manipur ahead of his arrival later today in Imphal pic.twitter.com/CRhINpoDl1
— ANI (@ANI) May 29, 2023
क्या है पूरा मामला
दरहसल, 3 मई से मैतई समुदाय द्वारा एसटी का दर्जा देने के लिए राज्य में मार्च निकाला जा रहा था. जिसके बाद कुकी समुदाय के इसके खिलाफ खड़े होने पर दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. राजधानी इंफाल समेत मणिपुर, हिंसा की आग में झुलस गया. तब से अब तक इन हिंसक झड़पों में 79 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही खाने-पीने की सप्लाई बंद करने से भी मामला गरमाया हुआ है. जिसके बाद से ही सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. जिसमें कम से कम 40 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है.
Manipur | Army & Assam Rifles undertake rescue operations in Kakching district in Manipur.
(Video: Indian Army) pic.twitter.com/BMfrem1WMm
— ANI (@ANI) May 29, 2023
सीएम बीरेन ने दावा किया
इस बीच, राज्य सचिवालय ने मीडिया से बात करते हुए सीएम बीरेन ने दावा किया कि ‘इस बार झड़प समुदायों के बीच नहीं, बल्कि सुरक्षा बलों और कुकी उग्रवादियों के बीच थी.’ उन्होंने कुकी समुदाय के उग्रवादियों को आतंकवादी करार दिया. इससे पहले सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा लोगों पर एके-47, एम-16 और स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल करने की खबर थी. जिसके जवाब में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.