ICMR ने पुरुषों के लिए खोजा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, 13 साल तक कारगर रहेगा

0

Male Contraceptive: आधुनिक युग में शादीशुदा जोड़ें अपने भविष्य की प्लानिंग बड़ी सोच समझ के करते हैं. जी हाँ हम बात कर रहे है अनचाही प्रेग्नेंसी की. जिसको रोकने के लिए अकसर महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां लेनी पड़ती हैं. दरअसल अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाव के लिए मार्केट में ज्यादातर मिलने वाली दवाइया महिलाओं के यूज के लिए होती हैं. जैसे- बर्थ कंट्रोल पिल्स, कॉपर-टी, इंप्लान्ट्स आदि. परंतु अब भारत का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इन्जेक्शन विकसित हो गया है, जिसका नाम है रिसग.

RISUG पर ट्रायल कर रहा आईसीएमआर

बता दें कि आईसीएमआर ने भारत की पहली पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन (RISUG) पर क्लीनिकल ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. इस रिसर्च में आईसीएमआर पिछले सात सालों से लगा हुआ था. आखिरकार रिसग गर्भनिरोध के लिए कारगर है और बिल्कुल सुरक्षित भी है. वहीं इस गर्भनिरोधक की खोज आईआईटी खड़गपुर के डॉ. सुजॉय कुमार गुहा ने की है. दरसल यह गर्भनिरोधक 13 वर्षों तक कारगर है यानी कि एक बार रिसग का इंजेक्शन लेने के बाद 13 साल तक प्रेग्नेंसी को रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Raj Kundra और Shilpa Shetty ले रहे हैं तलाक? UT 69 के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आईसीएमआर के रिसर्च में क्या कहा गया?

बता दें कि आईसीएमआर ने इस रीसर्च के लिए फैमेली क्लिनिक की सहायता से 24 से लेकर 40 साल के 303 शादीशुदा और स्वस्थ पुरुषों को चुना. वहीं इन पुरुषों को रिसग का  60 mg इंजेक्शन लगाया गया. जिसमें पता चला है कि कॉन्ट्रासेप्शन की मदद से प्रेग्नेंसी को 99.02% तक रोका जा सकता है. वहीं इस इंजेक्शन को लेने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पाया गया है. आईसीएमआर के रिसर्च में यह भी पाया गया कि गर्भनिरोधक रिसग(Contraceptive Pills) से 97.3% एजोस्पर्मिया हासिल किया गया. बता दें कि एजोस्पर्मिया एक ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें सीमन (Semen) में कोई शुक्राणु (Sperm) नहीं पाए जाते हैं. इतना ही नहीं इस रिसर्च के दौरान पुरुषों और उनकी पत्नियों के हेल्थ पर कोई असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- RRTS के उद्घाटन समारोह में PM ने गहलोत पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में CM के बुरे दिन चल रहे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.