Rajasthan चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रमुख कमेटियों का ऐलान, CM गहलोत-पायलट कोर कमेटी का हिस्सा

0

Rjasthan Congress Committee: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे. इस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर से राज्य में सरकार की वापसी का दावा कर रहे है. लेकिन इसी बीच अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख कमेटियों का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी में गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन कमेटी प्रमुख बनाया गया है. वहीं, जोशी को घोषणापत्र कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, कोर कमेटी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को शामिल किया गया हैं.

कोर कमेटी में इन बड़े नेताओं के नाम शामिल

सुखजिंदर सिंह रंधावा- संयोजक
अशोक गेहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद राम मेघवाल
सचिन पायलट
हरीश चौधरी
जीतेन्द्र सिंह
सीपी जोशी
महेंद्र जीत मालवीय
मोहन प्रकाश

समन्वय समिति में शामिल नेता

अशोक गेहलोत
सचिन पायलट
गोविंद सिंह डोटासरा
जीतेन्द्र सिंह
मोहन प्रकाश
डॉ. बी.डी.कल्ला
महेंद्र जीत मालवीया
डॉ. चंद्रभान
गिरिजा व्यास
हरीश चौधरी
नारायण सिंह
रघु शर्मा
हेमाराम चौधरी
उदयलाल आंजना
रघुवीर सिंह मीना
नमो नारायण मीना
भजनलाल जाटव
टीकाराम जूली
भंवर सिंह भट्ट
दिनेश खोड़निया
गुरुमीत सिंह कुन्नर
मंजू देवी मेघवाल
महेंद्र चौधरी

कैंपेन कमेटी में शामिल नेताओं के नाम

गोविंद राम मेघवाल- अध्यक्ष
अशोक चांदना- उपाध्यक्ष
राजकुमार शर्मा- कनवेनर
दानिश अबरार- को-कनवेनर
चेतन डूडी- को-कनवेनर
प्रताप सिंह खाचरियावास
रामलाल जाट
वैभव गहलोत
महेंद्र गेहलोत
घनश्याम मेहर
कृष्णा पूनिया
गजेंद्र सिंह सांखला
किशन लाल जेदिया
गणेश गोगरा
रामलाल मीना
अभिषेक चौधरी
यशवीर शूरा
जगदीश श्रीमाली
राखी गौतम
हेमसिंह शेखावत
नीतू कंवर भाटी

मैनिफेस्टो कमेटी में शामिल नेताओं के नाम

डॉ. सीपी जोशी- अध्यक्ष
नीरज दांगी-उपाध्यक्ष
गौरव वल्लभ- कनवेनर
टीकाराम मीना- को-कनवेनर
पुखराज पाराशर- को-कनवेनर
निरंजन आर्य
विजेंदर सिंह सिद्धू
परेश व्यास
जाकिर हुसैन
एड. कुलदीप सिंह पूनिया
शेर सिंह सूपा
गिरिराज गर्ग
जी एस बापना
रूप सिंह बारहट
प्रो. पीएस वर्मा
जगदीश चंद्र जांगिड़
सीताराम लांबा
डॉ. आई वी त्रिवेदी
हिम्मत सिंह गुर्जर
सुनील परिहार
वन्दना मीना

स्ट्रैटेजिक कमेटी में शामिल नेताओं के नाम

हरिश चौधरी- अध्यक्ष
धीरज गुर्जर- उपाध्यक्ष
रोहित बोहरा- कनवेनर
रामसिंह कस्वा- को-कनवेर
अमित चाचाण- को-कनवेनर
रामेश्वर डूडी
शकुंतला रावत
वाजिब अली
मदन प्रजापत
मानवेन्द्र सिंह
रतन देवासी
कैलाश मीना
मदन गोपाल मेघवाल
डूंगरराम गेदर
पवन गोदारा
विशाल जांगिड़
संगीता बेनीवाल
रूपाराम मेघवाल
मांगीलाल गरासिया
खानू खान बुधवाली
उर्मिला योगी
ललित यादव
अजीत यादव
अमित मुद्गल
शमा बानो
जयंती बिश्नोई

मीडिया और संचार समिति में शामिल नेताओं के नाम

ममता भुपेश- अध्यक्ष
स्वर्णिम चतुवेर्दी- उपाध्यक्ष
मुकेश भाकर- कनवेनर
जसवन्त गुर्जर- को-कनवेनर
प्रशांत बैरवा- को-कनवेनर
राजकुमार जयपाल
विक्रम स्वामी
पंकज मेहता
प्रदीप चतुवेर्दी
सुरेश चौधरी
प्रतिष्ठा यादव
हरीश चौधरी (सिरोही)
राजेंद्र यादव
प्रतीक सिंह
पंकज शर्मा

ये भी पढ़ें- India Vs Bharat के लड़ाई में Pakistan की एंट्री, रिपोर्ट्स के अनुसार UN में INDIA नाम पर ठोकेगा दावा!

केंद्रीय समिति में शामिल नहीं राजस्थान का एक भी नेता

आपकों बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार 5 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया था.इस 16 सदस्यों की समिति में राजस्थान का एक भी नेता शामिल नहीं है. बाकी चुनावी राज्यों में से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हैं. वहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी,अंबिका सोनी,मधुसूदन मिस्त्री, सलमान खुर्शीद,एन. उत्तम कुमार रेड्डी,केजे जॉर्ज,टीएस सिंह देव,प्रीतम सिंह,पीएल पूनिया, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक,ओमकार मरकम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस कमेटी में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar के घर होगी समन्वय समिति की बैठक, Sanjay Raut ने बताई मीटिंग की बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.