Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज बालाघाट में करेंगे जनसभा, उत्तर प्रदेश में भी रैली का आयोजन
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद पीएम मोदी जमकर प्रचार करके जनता को आकर्षित कर रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना रैलियां हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे।
पीएम मोदी का बालाघाट में रैली
बीजेपी ने बालाघाट संसदीय सीट से मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन के टिकट को काटकर बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बनाई गईं भारती पारधी के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें-Surya Grehan: पूर्ण सूर्यग्रहण का दुर्लभ नजारा, दोपहर के समय मैक्सिको में छाया अंधेरा
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी के बालाघाट आगमन से पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आचार संहिता लागू होने के बाद मोदी का मंगलवार को दूसरा दौरा पहले जबलपुर और अब बालाघाट का होगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी भी जनसभा में होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को पीलीभीत, रामपुर और हापुड के दौरे पर रहेंगे। वह मंगलवार को सुबह 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होने वाले हैं। दोपहर 12:50 बजे रामपुर के रठौड़ा स्थित शिव मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2:50 बजे हापुड़ में एनएच 24 स्थित सिकेदा फार्म हाउस में आयोजित जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- CAA को लेकर आतिशी ने कही ये बात, असम में खूब गरजी आप नेता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.