Lakshya Sen ने जीता कनाडा ओपन 2023 का खिताब, PM Modi ने दी बधाई

0

Lakshya Sen: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने शनिवार को कनाडा ओपन में बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने चीन की केली शी फेंग को हराकर पहली बार कैनेडियन ओपन का खिताब जीता. भारतीय शटलर ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को दो सेटों में 21-18, 22-20 से हराया. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी लक्ष्य सेन को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. बता दें कि इससे पहले स्टार खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-11 केंटो निशिमोतो को हराया था.

शटलर लक्ष्य सेन बेहतरीन फॉर्म में हैं

लक्ष्य सेन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2022 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. 2022 में 21 साल के लक्ष्य सैन ने सबसे पहले BWF 500 टूर का खिताब जीता और फिर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.

थॉमस कप में भी किया था कमाल

2022 में थाईलैंड के बैंकॉक में खेले गए थॉमस और उबेर कप फाइनल में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पहली बार विश्व खिताब दिलाया. भारतीय टीम ने फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर सभी को चौंका दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता

इसके साथ ही साल 2021 में भी लक्ष्य ने स्पेन में खेली गई बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, सेमीफाइनल में उन्हें हमवतन किदांबी श्रीकांत के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.