जानिए सिर और गर्दन में होने वाले कैंसर के शुरुआती लक्षण, ऐसे हो सकता है बचाव
Health Tips: दुनियाभर में गर्दन और सिर वाले 10 सबसे आम कैंसरों में से एक हैं. भारत में एक चौथाई लोग कैंसर के मरीज हैं. इस कैंसर के शुरुआती लक्षण ज्यादा नहीं दिखते हैं इसलिए काफी बार हम नजर अंदाज कर सकते हैं और यदि इन लक्षणों की पहचान शुरू में ही कर ली जाए तो आप सही समय रहते इसका पता लगा सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ठीक भी हो जाते हैं. गर्दन और सिर के कैंसर के लक्षण अलग-अलग मरीजों पर तरह- तरह के दिखाई देते हैं. यदि आपको इसका शिकार नहीं होना है तो आपको शराब या तम्बाकू का सेवन कम करना होगा. एचपीवी टीकाकरण कैंसर की बीमारी को कम कर देता है.
ऐसे जानें गला और गर्दन में कैंसर के शुरुआती लक्षण
आवाज में चेंज
गर्दन और सिर में कैंसर होने से बॉडी में कई तरह से बदलाव दिखते हैं जैसे पुरानी खांसी, कान में दर्द इसके शुरुआती लक्षण हैं. शुरू में यह लक्षण इतने आम होते हैं कि कई बार व्यक्ति इसे मामूली बीमारी समझकर या मौसम के बदलाव की वजह से होने वाली बीमारी सोचकर नज़रअंदाज कर देते हैं. ऐसा आपको भी शरीर कोई लक्षण दिखाई दे तो सही समय रहते इसका इलाज करवाएं वरना यह कब कैंसर का रूप ले ले इसका अंदाजा भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
गले में खराश
गर्दन और सिर में होने वाले खराश भी कैंसर की वजह हो सकती है. काफी बार खाना खाने में परेशानी, पानी पीने में परेशानी, गले में दर्द कैंसर की वजह हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जरुर संपर्क करें.
घावों का सही न होना
दरअसल ऐसा कहा जाता है कि यदि बॉडी में कैंसर आ जाता है तो इसके शुरु के लक्षण होते हैं किसी भी घाव का जल्दी सही न होना. आपकी बॉडी में भी यदि ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें. यदि बॉडी में कोई घाव काफी समय से है तो जल्द ही डॉक्टर के पास जाएं.
गर्दन और सिर के कैंसर से बचाव के उपाय
अगर गर्दन और सिर के कैंसर से बचना है तो शराब और तंबाकू का सेवन बिल्कुल भी न करें. स्मोकिंग करते हैं तो हेल्थ का पूरा ध्यान रखें. ज्यादा धूल में न रहें तो ऐसे आप कैंसर से बचे रहेंगे. एचपीवी वैक्सीन जरूर लें उससे कैंसर का बचाव होता है.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं