IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर, केकेआर को लगा झटका

केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर को इंजरी हो गई है. जिसके चलते वे आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के बैक में इंजरी हो गई है. जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ सकती है. इस कारण से श्रेयस अय्यर करीब 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर दिख सकते हैं.

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने से पहले ही कई टीमों के लिए पहले की बुरी खबर सामने आ चुकी है. जहां कई टीमों के बेहतरीन खीलाड़ी चोटिल के चलते शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे. तो कुछ लीग के चलते मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी फेहरिस्त में अब केकेआर (KKR) के लिए भी बुरी खबर सामने आई है. जहां टीम के लिए खुद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं खेल पाएंगे.

KKR के लिए नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंजरी (Injury) हो गई है. जिसके चलते वे आईपीएल 2023 (IPL 2023) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल में नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बैक में इंजरी (back Injury) हो गई है. जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ सकती है. इस कारण से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करीब 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर दिख सकते हैं.

इंजरी के चलते हो सकती है सर्जरी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंजरी की शिकयात भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ खेले गए मैच के चौथे टेस्ट के दौरान की थी. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल (IPL) में नहीं खेलने से केकेआर (KKR) को बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

अय्यर ने किया था अच्छा प्रदर्शन

भले ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अय्यर की कप्तानी में केकेआर (KKR) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. लेकिन उन्होंने अपनी बेटिंग का जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 401 रन बनाए थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.