विदेशों में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमला किया गया. वहीं कनाडा में Shikh for Justice के बैनर पर भारत विरोधी कुछ पोस्टर लगाने का मामला गरमाया हुआ है. इन पोस्टरों में ‘Kill India’ लिखा गया है. मामला यहीं नहीं थमा, इन पोस्टरों में भारतीय हाईकमीश्नर संजय कुमार वर्मा और कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत अपूर्वा श्रीवास्तव पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले में दिल्ली में मौजूद कनाडा के उच्चायुक्त को समन जारी किया है।
खालिस्तानी पोस्टर पर भारत सरकार की आपत्ति
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने खालिस्तान समर्थित पोस्टरों पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कनाडा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टरों में भारतीय अधिकारियों का नाम होने पर भारत को उसके राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है और खालिस्तान की रैली से पहले वायरल की गई ‘‘प्रचारात्मक सामग्री’’ को स्वीकार करने योग्य नहीं बताया है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कड़ी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली में सोमवार को भाजपा के जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है. विदेश मंत्री ने कहा, पिछले कुछ समय से जहां पर भी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका में जहां पर भी खालिस्तानी गतिविधियां सामने आई हैं। उनकी कड़ी निंदा करत हुये कहा कि ये चीजें भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को खराब करने की कुछ कट्टरपंथी साजिश है। जिसका हमें मजबूती से सामना करने की जरूरत है।