England टीम को छोड़ राजस्थान रॉयल्स के लिय खेलेंगे Jos Buttler, किया बड़ा खुलासा
Jos Buttler: आजकल टी-20 क्रिकेट विश्वभर में काफी प्रचलित हो चुका है। आईपीएल को दुनिया की सबसे सफल व सबसे बड़ी टी-20 लीग समझा जाता है। इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान जोस बटलर के इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम को छोड़कर राजस्थान रॉयल्स के साथ परमानेंट अनुबंध करने की खबरे सामने आई है। आईपीएल फ्रैंचाईजियों की विश्वभर में खेली जाने वाली टी-20 क्रिकेट लीगों में हिस्सेदारी है। IPL फ्रैंचाईजी राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है।
बटलर ने किया लंबा कांट्रैक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाईजी लंबा करार करने की तैयारी में है। करार के बाद जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के स्वामित्व तथा हिस्सेदारी वाली विभिन्न टी-20 लीगों में क्रिकेट खेलेंगे। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को करोंडों का पैकेज देने का ऑफर दिया है। बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के साथ 2018 में जुड़ने के बाद 71 IPL मैचों में 18 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। साऊथ अफ्रीका की टी-20 लीग क्रिकेट में बटलर राजस्थान रॉयल्स की स्वामित्व वाली पार्ल रॉयल्स के लिये खेलते हैं। IPL में राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को 10 करोड़ रूपये में खरीदा था।
रॉय ने पहले ही किया है ऐसा करार
इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय भी कोलकाता नाईट राईडर्स के साथ ऐसा करार कर चुके है। इसके लिये उन्होनें (ECB) के साथ अपने इंग्लैड क्रिकेट के कांट्रैक्ट को छोड़ दिया था. रॉय अब दुनियाभर में खेली जाने वाली (KKR) के स्वामित्व वाली टीमों में खेलते है। मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तथा जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करने की खबरें सामने आ चुकी है।