ENG vs AUS Test: इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर ढेर,ऑस्ट्रेलिया को मिली 91 रनों की बढ़त

0

ENG vs AUS Test: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरूध्द लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. जिसमें अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के (66) और स्टीवन स्मिथ की शतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर ढेर

इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जैक क्राली (48) और बैन डकैट (98) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जिसके बाद इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और महज 47 रनों के अंदर ही इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गये। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली, और उसकी स्थिति दूसरे टेस्ट में मजबूत दिखाई दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में दिखा दम

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पिछले मैच के शतकवीर उस्मान ख्वाजा जल्दी पेवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद डेविड वार्नर ने शानदार (66) रनों की पारी खेली। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने (110) तथा ट्रेविस हेड ने (77) रनों का योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बोर्ड पर लगाये।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.