Jammu-Kashmir: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे कार हुई एक्सीडेंट का शिकार 4 की मौत 5 घायल
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक भीषण कार हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एक कार के बुरी तरह से कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई । जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, तथा 5 लोग घायल हो गये है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। राजौरी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट हुसैन बजर ने बताया, घायलों को गवर्नमेंट
मैडिकल कॉलेज एंड असोसिएटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार थानामंडी उपमंडल में यह हादसा हुआ है। जहां पर एक कार पुंछ से भांगई गांव लौट रही थी। कार में कुछ लोग सवार थे वो पुंछ में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। अपने गंतव्य स्थान से महज कुछ दूरी पर यह कार हादसे का शिकार हो गई।
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार में कुल 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इन लोगों को कार से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।जबकि बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एयर एंबुलेंस से भेजा गया जम्मू
मृतकों की पहचान शमीम अख्तर, रूबिना कौसर, जरीना बेगम, मोहम्मद यूनुस के तौर पर हुई है। ये सभी लोग भांगई के रहने वाले थे। थानामंडी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि घायलों को राजौरी के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने 27 जून को भी जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था।, इसमे भी 5 लोगों की मौत हो गई थी। डोडा की ओर आ रही कार अनियंत्रित हो गई थी और यह खाई में गिर गई थी। हादसे में 12 लोग घायल हुए थे। घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर थी, जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से जम्मू मेडिकल पहुंचाया गया था।