Delhi Court Firing: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप, वकीलों के बीच बहस के बाद चली गोलियां

0

Delhi Court Firing: देश की राजधानी दिल्ली से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक बार फिर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. बता दें कि एक बार फिर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई है. मामला दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का बताया जा रहा है. जहां किसी बात को लेकर वकीलों के गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद फायरिंग की नौबत आ गई.

वकीलों का समूह आपस में भिड़ गया

जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर वकीलों के बीच बहस हो गई थी,. तभी सामने वाले गुट को डराने, धमकाने के लिए वहां फायरिंग शुरु हो गई. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ वकील झुंड बनाकर एक साथ खड़े हैं, तभी एक वकील हवा में पिस्तौल लहराता है और हवा में गोली चलाता है. हालांकि, शुक्र है कि इस गोलीबारी में कोई क्षतिग्रस्त नहीं हुआ.

दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली चलाने वाला वकील कौन था और दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. फिलहाल इस घटना के बाद कोर्ट में दहशत का माहौल है. यह पहली बार नहीं है कि कोर्ट में फायरिंग हुई है. अभी कुछ महीने पहले ही दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक महिला पर कई राउंड फायरिंग कर दी थी. हालांकि बाद में आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया था.

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.