Iran Israel: ईरान के हमले के बाद मिडल ईस्ट में टेंशन बढ़ गई है पहले से ही युद्ध झेल रहे मेडलिस्ट में अब फिर से एक बार ईरान के हमले के बाद से युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है ऐसे में अमेरिका की यह पूरी कोशिश है कि इसराइल और ईरान के बीच जंग शुरू न हो वहीं दूसरी और रूस ने भी अमेरिका को मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है लेकिन इसराइल इस हमले के जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है.
क्या है मामला
इसराइल कैसा मानना है कि भले ही अमेरिका युद्ध करने से मना कर रहा हो लेकिन ऐसी स्थिति में इसराइल को फौरन हिरण को जवाब देना चाहिए इजरायल की सुरक्षा एजेंसी Shin Bet के पूर्व मुखिया याकोव पेरी ने जेरूसलम पोस्ट अखबार के हवाले से कहा कि ‘मैं समझता हूं कि प्रतिक्रिया देने के अलावा इजरायल के पास कोई चारा नहीं है. इजरायल को जवाब देना होगा ताकि वो मध्य पूर्व में सबसे गंभीर शक्ति के रूप मे अपनी स्थिति बनाए रखें और ईरान से आगे निकल.
ये भी पढ़ें:- राहुल गाँधी के हेलीकाप्टर की हुई जाँच, जाने कांग्रेस ने क्या कहा
रूस दे रहा चेतावनी
बता दे वहीं दूसरी और रूस ने भी अमेरिका को कड़ी चेतावनी दे दी है रूस ने कहा है कि अमेरिका ईरान और इजरायल के मुद्दे से दूर रहे अगर अमेरिका इजरायल और ईरान के बीच टेंशन में हस्तक्षेप करता है तो ऐसे में रस खुले तौर से ईरान के समर्थन में उतर जाएगा वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या इजरायल ईरान के इस हमले का जवाबी कार्रवाई करता है या अमेरिका की बात मान मामले को शांत कर देता है.
ये भी पढ़ें:- LSD 2: एकता कपूर और बाकी मार्क्स ने हटाया फिल्म से अपना नाम, फिल्म में नहीं होगा मेकर्स का नाम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।