IPL 2023: शुभमन गिल के शतक ने फेरा मुंबई की उम्मीदों पर पानी, गुजरात पहुंची आईपीएल 2023 के फाइनल में

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीँ हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है. यह मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जहां गुजरात की नज़र अपने दुसरे आईपीएल टाइटल पर होगी. मुंबई के खिलाफ गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन गिल हीरो रहे, जिनके बल्ले से इस मैच में शानदार शतक निकला. जिसकी वजह से टीम ने 234 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. वहीँ इस मैच में गुजरात के लिए गेंद से मोहित शर्मा ने कमाल दिखाया और 5 विकेट झटके.

मुंबई टीम की लड़खड़ाती बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनकी टीम अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. मुंबई की टीम 18.2 ओवर में महज 171 रनों पर सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए. इसके आलावा टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी 14 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. तिलक ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में उनके लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बता दें मोहित ने केवल 2.2 ओवर में 10 रन देकर ये 5 झटके. इसके अलावा शमी और राशिद खान को 2-2 कामयाबी वहीँ जोशुआ लिटिल को कैमरून ग्रीन के रूप में एक विकेट मिला.

गिल के बल्ले से निकला तूफानी शतक
इससे पहले टॉस हारकर गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. जिसका सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जमकर फायदा उठाया. गिल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 129 रन ठोक डाले. उनके आलावा टीम से अन्दर-बाहर रहने वाले साई सुदर्शन ने भी 31 गेंदों पर 43 रन बनाए. वहीँ कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.