IPL 2023: पांड्या के बाद ये बनेंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान, क्रिकेट डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइट्स आईपीएल (IPL) का खिताब जीता था. वहीं गुजरात टाइंटस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. जिसने हार्दिक पांड्या को परेशानी में डाल सकता है.

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2023) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइट्स (Gujarat Titans) आईपीएल (IPL) का खिताब जीता था. वहीं गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. जिसने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को परेशानी में डाल सकता है.

शुभमन गिल होंगे अगले कप्तान ?

दरअसल विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) का कहना है कि भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की क्रिकेट में अच्छी समज है. वे भविष्य में इस टीम के कप्तान बन सकते हैं. गिल पिछले कई महीनों से भारतीय टीम का एक महत्वूर्ण हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल (IPL) खिताब दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी.

गिल के अंदर अच्छी लीडर शिप क्वालिटी

अपनी बात को जारी रखते हुए सोलंकी ने कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदर एक अच्छा लीडर शिप है. वे काफी जिम्मेदारी लेते हैं. जरूर नहीं है कि नाम के आगे कप्तान होने का चिन्ह हो तभी अपना प्रदर्शन करो. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले साल भी अच्छे प्लेयर के तौर पर अच्छी भूमिका निभाई थी. वे निश्चित तौर पर भविष्य के कप्तान होंगे. लेकिन फिल्हाल इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है.

अच्छा सफर रहा तय

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछला साल IPL से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर शानदार रहा. 2021 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें रिलीज कर दिया था. फिर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने उन्हें खरीद लिया. गिल ने सीजन में 16 पारियों में 483 रन बनाए थे. वहीं फाइनल में नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम को खिताब जिताया था.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.