IPL 2023: RCB को लगा एक और झटका, क्या ट्रॉफी का सपना होगा पूरा ?  

आईपीएल में ट्रॉफी जीतने का सपना रखने वाली रॉयल चैलेंजर्स का सपना इस आईपीएल में भी टूटता हुआ नजर आ रहा है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही RCB के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इस आईपीएल में टीम का ओपनिंग बल्लेबाज आधा सीजन से बाहर नजर आ सकते हैं.

0

IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) में ट्रॉफी जीतने का सपना रखने वाली रॉयल चैलेंजर्स (RCB) का सपना इस आईपीएल (IPL 2023) में भी टूटता हुआ नजर आ रहा है. आईपीएल (IPL 2023) शुरू होने से पहले ही RCB के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इस आईपीएल (IPL 2023) में टीम का ओपनिंग बल्लेबाज आधा सीजन से बाहर नजर आ सकते हैं.

ओपनर बल्लेबाज चोटिल

RCB का ओपनिंग बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल (IPL 2023) के पहले हाफ के मैच नहीं खेलते दिखेंगे. आपको बता दें कि उनके एड़ी में चोट के लगी है. जिसके कारण उनके पहले हाफ मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

ऐसे बने टीम का हिस्सा

ईएसपीएन के मुताबिक पाटीदार (Rajat Patidar) की गैरहाजिरी पर RCB को बेटिंग फोर्मेशन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है. पिछले सीजन में पाटीदार (Rajat Patidar) ने ही RCB के लिए ओपनिंग की थी. आपको बता दें कि पाटीदार (Rajat Patidar) को 2022 की मेगा नीलामी में नहीं खरीदा गया था. बाद में उन्हें विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया (Luvnith Sisodia) के चोटिल होने के पर टीम में शामिल किया गया. पाटीदार (Rajat Patidar) ने टूर्नामेंट के इतिहास में एक भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक लगाया था.

सिर्फ पाटीदार ही नहीं चिंता का विषय

सिर्फ पाटीदार (Rajat Patidar) ही टीम के लिए एक चिंता का विषय नहीं है. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी उनके लिए चिंता बने हुए हैं. क्योंकि वे भी एच्लीस टेंडोनाइटिस (Achilles Tendonitis) से उबर रहे हैं. जिसके चलते उनके खेलने पर संदेह है. आपको बता दें कि रजत पाटीदार  (Rajat Patidar) ने 2022 में RCB के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आठ मुकाबले में 333 रन बनाए थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.