IPL 2023: आखिर फ्रेंचाइजी कैसे खरीदती है इतने महंगे IPL खिलाड़ी, ये है कमाई का जरिया.

31 मार्च 2023 से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के प्लेयर भी तैयारियों में जुट गए है. हर टीम के पास अपना बेस्ट खिलाड़ी है. जिसे उन्होंने आईपीएल से पहले होने वाले ऑक्शन में खरीदा था. कभी-कभी लोगों ने मन में सवाल उठता है कि आखिर फ्रेंचाइजियों के पास इनते महंगे-महंगे खिलाड़ी खरीदने के पैसे कहां से आते हैं.

0

IPL 2023: 31 मार्च 2023 से आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के प्लेयर भी तैयारियों में जुट गए है. हर टीम के पास अपना बेस्ट खिलाड़ी है. जिसे उन्होंने आईपीएल से पहले होने वाले ऑक्शन में खरीदा था. कभी-कभी लोगों ने मन में सवाल उठता है कि आखिर फ्रेंचाइजियों के पास इनते महंगे-महंगे खिलाड़ी खरीदने के पैसे कहां से आते हैं.

ऐसे कमाती है फ्रेंचाइजी पैसा

2023 के आईपीएल (IPL 2023) के शुरू होने से पहले कोच्चि (Kochi) में मिनी ऑक्शन हुआ था. जिसमें कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगी थी. जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. कभी-कभी फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इतनी रेस होती है कि, एक करोड़ से शुरू हुई बोली 10 करोड़ तक पार कर जाती है.

ये है कमाई का सबसे बड़ा जरिया

बीसीसीआई आईपीएल (BCCI IPL) को संचालित करता है. जिसमें दोनों के लिए कमाई का जरिया मीडिया और ब्रॉडकास्ट (Media Broadcast) है. फ्रेंचाइजी अपने मीडिया राइट्स और ब्रॉडकास्ट (Media Broadcast) के राइट्स बेचकर सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई (BCCI) रखता था. और 80 फीसदी रकम टीमों को मिलती थी. लेकिन धीरे-धीरे ये हिस्सा बढ़कर 50-50 फीसदी तक पहुंच गया.

एडवर्टाइजमेंट भी देता है खूब पैसा

राइट्स को बेचने के अलावा फ्रेंचाजी विज्ञापनों (Advertisement) से भी पैसा कमाती हैं. खिलाड़ियों की जर्सी, टोपी और हेलमेट पर दिखने वाले विज्ञापन फ्रेचाइजी को खूब पैसा देती हैं. इसके अलावा 10 प्रतीशत फ्रेंचाइजी लोकर रेवेन्यू के कमाती है. जिसमें टिकटों की बिक्री के साथ कई चीजें शामिल होती हैं. आपको बता दें कि टिकट बिक्री से अनुमानित 80 प्रतिशत रेवेन्यू अपने पास रखता है. वहीं 20 प्रतिशत बीसीसीआई (BCCI) और प्रायोजकों (SPONSOR) के बीच बंटता है.

सबसे महंगा खिलाड़ी ये बिका

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी ने सभी को हैरान कर दिया है.  नीलामी में इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन है. जिसे फ्रेंचाइजी ने 18.5 करोड़ की कीमत देकर टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि ये आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बिकने का रिकॉर्ड है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.