IPL 2023: बदले हुए नियमों के साथ खेला जाएगा IPL-2023, प्लेइंग-11 के चयन में मिली ये छूट

आईपीएल 2023 को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं इस बार आईपीएल को रोमाचंक बनाने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. उन्ही नियम में से एक नियम है प्लेइंग इलेवन का.  जिसमें अब कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे.

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं इस बार आईपीएल (IPL 2023) को रोमाचंक बनाने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. उन्ही नियम में से एक नियम है प्लेइंग इलेवन का.  जिसमें अब कप्तान (Capitan) टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे.

प्लेइंग-11 के नए नियम

कप्तान (Capitan) टॉस के लिए मैदान में आएंगे उस समय उनके हाथों में दो अलग-अलग इलेवन की टीम शीट होगी. वहीं टॉस के बाद कप्तान अपनी प्‍लेइंग इलेवन टीम का ऐलान करेंगे. इसी के साथ नए इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) का भी रूल जोड़ा गया है. टॉस होने के बाद ही दोनों टीमों को 4-4 इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) भी बताने होंगे.

कभी भी कर सकती है रिप्लेस

इन चार इम्पैक्ट प्लेयर्स (Impact Players) में से टीम किसी एक प्लेयर को मैच के दौरान रिप्लेस कर सकेंगे. कप्तान प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ी को मैच में दोनों पारियों के दौरान 14 ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Players) नियम का इस्तेमाल कर सकता है. टीम पूरे मैच में बस एक ही बार इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी. इसके अलावा ये भी बदलाव किए गए हैं कि अगर कोई टीम तय समय पर ओवर पूरे नहीं करती है तो, अतिरिक्त समय में 30 गज के बाहर सिर्प 4 ही फील्डर्स लगेंगे

इसलिए नियम में बदलाव

ये नियम (Impact Player Rule)  IPL में भी टॉस का प्रभाव खत्म करने के लिए लाया गया है. क्योंकि 2019 में 60 में से 34 मैच टॉस जीतने वाली टीमों ने ही जीते थी. वहीं 23 मैच टॉस हारने वाली टीम हाली बाकी के सुपर ओवर (Super Over), बारिश (Rain) का किसी और रिजन के चलते बेनतीजे रहे. इसलिए इन नियमों में बदलाव किए गए हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.