IPL 2023: अब और रोमांचक होगा IPL, पहली बार DRS में जुड़ेगा ये नया नियम !

IPL में नया नियम लागू हो सकता है. ये नियम डीआरएस से जुड़ा है. आपको बता दें कि डीआरएस नियम आईपीएल और क्रिकेट में काफी महत्वपूर्ण है. जो खिलाड़ियों के लिए एक वरदान की तरह माना जा सकता है. इसी नियम में एक नया नियम ये लागू हुआ है अब प्लेयर नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे. मतलब अगर किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली और अंपायर को लगा कि गेंद शरीर के किसी हिस्से को छूकर निकली है. जिसके चलते एंपायर ने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर भी रिव्यु ले सकेंगे. लेकिन रिव्यु गलत हुआ तो वे बेकार हो जाएगा.

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब फैंस के लिए और रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक और नया नियम लागु हो सकता है. जो मैच को और रोमांचक बना सकेगा. फिलहाल भारत में महिला आईपीएल यानी (WPL) जारी है. जिसमें डीआरएस (DRS in Cricket) के नियम में एक बदलाव किया गया है. जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी वो बदलाव देखा जा सकता है.

31 मार्च से शुरू होगा IPL

ये नया नियम (IPL New Rules) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी लागू हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो IPL में ये पहली बार होगा जब इस नियम को लागू किया जा रहा है. आपको बता दें कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil Sports Stadium) में डब्ल्यू.पी.एल (WPL) लीग खेला जा रहा है. जिसका फाइनल मुकाबला आईपीएल (IPL 2023) से पांच दिन पहले यानी 26 मार्च को होगा. जिसका पहला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.

DRS में जुड़ा एक और नियम

मैच में नया नियम लागू होगा वो डीआरएस (DRS) से जुड़ा है. आपको बता दें कि डीआरएस (DRS) नियम आईपीएल (IPL) और क्रिकेट में काफी महत्वपूर्ण है. जो खिलाड़ियों के लिए एक वरदान की तरह माना जा सकता है. इसी नियम में एक नया नियम ये लागू हुआ है अब प्लेयर नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस (DRS) ले सकेंगे. मतलब अगर किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली और अंपायर को लगा कि गेंद शरीर के किसी हिस्से को छूकर निकली है. जिसके चलते एंपायर ने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर भी रिव्यु ले सकेंगे. लेकिन रिव्यु गलत हुआ तो वे बेकार हो जाएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.